BusinessScience & Tech.technical newsऑटोमोबाइल्स

Revolt इलेक्ट्रॉनिक बाइक को स्टार्ट करने के लिए नहीं चाहिए होगी, जानिए सबकुछ

credits: Google

Revolt Motors की सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स में आपको जल्द ही बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें की रिवोल्ट बाइक्स अब अपनी बाइक्स से चाबी का फीचर हटा रहा है। क्योंकि कंपनी का दावा है कि, अब Revolt बाइक को स्मार्टफोन के जरिए लॉक, अनलॉक सहित स्टार्ट किया जा सकेगा। कंपनी के अनुसार इस फीचर को रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स में सितंबर के महीने में अपडेट कर दिया जाएगा।

रिवोल्ट की बाइक्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर का इस्तेमार किया जाएगा। इस नई तकनीक के जरिए रिवोल्ट बाइक्स पहले के मुकाबले ज्यादा कंफर्टटेबल हो जाएगी। इसके साथ ही Key लैस व्हीकल वाली बनाने वाली रिवोल्ट ओला इलेक्ट्रिक के बाद दूसरी कंपनी होगी।

इस तकनीक के बारे में बताते हुए रिवोल्ट मोटर्स के फाउंडर राहुल शर्मा ने कहा कि, रिवोल्ट नई तकनीक को इस्तेमाल करके अपने सवारों के अनुभव को बेहतर करना चाहती है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के बार आपको किसी भी तरह की Key की जरूरत नहीं होगी। आपको स्मार्टफोन ही आपकी बाइक के सभी फंक्शन को आपरेट करेगा।

=>
=>
loading...