दिल्लीः रियलमी इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Realme GT Neo का अपग्रेडेड वर्जन है, हालांकि Realme GT Neo को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। Realme GT Neo 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। Realme GT Neo 2 में 5जी का भी सपोर्ट है। Realme GT Neo 2 का मुकाबला Samsung Galaxy M52, Mi 11X 5G और Poco F3 GT जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।
Realme GT Neo 2 की कीमत
Realme GT Neo 2 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है। फोन को नीयो ब्लैक और नीयो ब्लू और नीयो ग्रीन में खरीदा जा सकेगा। Realme GT Neo 2 की बिक्री 17 अक्तूबर की आधी रात से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Realme GT Neo 2 की स्पेसिफिकेशन
Realme GT Neo 2 में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.62 इंच की एचडी प्लस सैमसंग E4 डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1,300 है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम के साथ 7 जीबी वर्चुअल रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
Realme GT Neo 2 का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फोन के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme GT Neo 2 की बैटरी
Realme GT Neo 2 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme GT Neo 2 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 65W की सुपरडर्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि महज 36 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।