Science & Tech.technical newsTop News

भारतीय बाजर में लॉन्च हुआ रेडमी का नया बजट स्मार्टफोन Redmi Note 11E, जानिए कीमत

लखनऊः Redmi Note 11E को रेडमी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। Redmi Note 11E में डुअल रियर कैमरा के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। Redmi Note 11E में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। फोन में 5जी का सपोर्ट है।

Redmi Note 11E की कीमत
Redmi Note 11E के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 14,400 रुपये है। वहीं फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 युआन यानी करीब 15,600 रुपये है। फोन को ब्लैक, ग्रे और मिंट कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की भारत में उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Redmi Note 11E की स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 11E में MIUI 13 है जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MC2 GPU, 6 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Redmi Note 11E का कैमरा
रेडमी के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसमें दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए Redmi Note 11E में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 11E की बैटरी

Redmi Note 11E में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, IR ब्लास्टर, USB टाईप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। बॉक्स में 22.5W का चार्जर मिलेगा।
=>
=>
loading...