लखनऊः घरेलू कंपनी लावा ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Lava X2 को लॉन्च कर दिया है। Lava X2 के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Lava X2 को खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो कम कीमत में बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं। Lava X2 में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला itel A27, Jio Phone Next जैसे स्मार्टफोन से है। आइए जानते हैं लावा के इस फोन के बारे में…
Lava X2 की कीमत
Lava X2 की स्पेसिफिकेशन
=>
=>
loading...