Health

जैतून तेल याददाश्त और सीखने की क्षमता को रखता है ठीक

जैतून तेल से अल्जाइमर की बीमारी रहेगी दूर, जैतून तेल याददाश्त और सीखने की क्षमता को रखता है ठीकjatun oil

जैतून तेल से अल्जाइमर की बीमारी रहेगी दूर

कच्ची घानी का जैतून तेल याददाश्त और सीखने की क्षमता को ठीक बनाए रखने और मस्तिष्क को अल्जाइमर की बीमारी से बचाने में सहायक हो सकता है। एक नए अध्ययन से यह जानकारी मिली है।

जैतून तेल से अल्जाइमर की बीमारी रहेगी दूर, जैतून तेल याददाश्त और सीखने की क्षमता को रखता है ठीक
jatun oil

अमेरिका की टेंपल यूनिविर्सटी स्थित लेविस कात्ज स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने पाया कि आहार में कच्ची घानी के जैतून तेल को शामिल करना याददाश्त के लिए अच्छा है। उन्होंने जैतून तेल में एक खास तत्व की पहचान की जो संज्ञानात्मक क्षमता में क्षरण से बचाने में कारगर हो सकता है।

यह भी पढ़ें- अगर आप गेहूं से बनी चीज़ों का करते हैं इस्तेमाल, तो सावधान!

कच्ची घानी का अथवा एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून तेल उसको कहते हैं जो सीधे जैतून को पेरकर निकाला जाता है और उसमें कोई अन्य प्रक्रिया या किसी रसायन का इस्तेमाल नहीं किया जाता।

शोधकर्ताओं के अनुसार, अध्ययन से स्पष्ट हुआ कि कच्ची घानी के जैतून तेल का उपभोग मस्तिष्क में एमीलॉयड-बेटा की परत और न्यूरोफाइबरीलरी टैंगल (एनएफटी) के निर्माण को नियंत्रित करता है। ये दोनों प्रोटीन अल्जाइमर बीमारी के प्राथमिक निर्माता माने जाते हैं।

शोधकर्ताओं ने उस प्रक्रिया की पहचान भी की जिसके जरिये कच्ची घानी का जैतून तेल मस्तिष्क को अल्जाइमर की बीमारी से बचाता है।प्रमुख शोधकर्ता डोमेनिको प्रैटिको ने कहा, हमने पाया कि जैतून तेल मस्तिष्क में सूजन और प्रदाह को कम करता है।

इससे भी ज्यादा अहम तरीके से वह ऑटोफैगी प्रक्रिया को चालू कर देता है। ऑटोफैगी वह प्रक्रिया है जिसके जरिये कोशिकाएं टूटकर अपने अंदर जमा खतरनाक चीजों को बाहर कर देती हैं। इन चीजों में एमीलॉयड-बेटा की परत और न्यूरोफाइबरीलरी टैंगल शामिल हैं।

प्रैटिको ने कहा, अध्ययन के तहत कुछ चूहों को कच्ची घानी के जैतून तेल से भरपूर आहार दिया गया। फिर उनके मस्तिष्क की कोशिकाओं की जांच की गई। देखा गया कि उन कोशिकाओं में ऑटोफैगी की प्रक्रिया उच्च स्तर पर हो रही है।

जबकि एमीलॉयड-बेटा की परत और फॉस्फोराइलेटेड टाउ के निर्माण में काफी गिरावट आई है। फॉस्फोराइलेटेड टाउ, न्यूरोफाइबरीलरी टैंगल के लिए जिम्मेवार होता है जो मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं को निष्क्रिय करने में भूमिका निभाता है, जिससे अल्जाइमर का खतरा बढ़ जाता है।

यह अध्ययन फिलहाल चूहों पर किया गया है, जिसके नतीजे काफी उत्साहजनक रहे हैं। इसकी रिपोर्ट जर्नल एनल्स ऑफ क्लीनिकल एंड ट्रांसलेशनल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित की गई है।

=>
=>
loading...