Lifestyle

घबराएं नहीं, ऑयली स्किन के भी हैं कई फायदे

गर्मियों में ऑयली स्किन, ऑयली स्किन के भी हैं कई फायदे, ऑयली स्किन के कारण त्वचा पर मुंहासेoily skin

गर्मियों में ऑयली स्किन होना है स्‍वाभाविक

गर्मियों में स्‍वाभाविक रूप से ऑयली स्किन हो जाती है जिसकी मुख्‍य वजह लगातार निकलता पसीना है, इसके कारण त्वचा पर मुंहासे हो जाते हैं और मेकअप भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता।

गर्मियों में ऑयली स्किन, ऑयली स्किन के भी हैं कई फायदे, ऑयली स्किन के कारण त्वचा पर मुंहासे
oily skin

ऐसे में महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं हालांकि इससे भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता वैसे ऑयली स्किन होने से भी कई तरह के फायदे होते हैं। यह त्वचा की कई समस्याओं को दूर रखता है। आइए जानिए ऑयली स्किन कैसे फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़ें- मॉनसून में आयुर्वेदिक साबुन रखेगा आपकी त्वचा का ख्याल

  1. झुर्रियां

जिन महिलाओं की स्किन ऑयली होती है उन्हें समय से पहले होने वाली झुर्रियों जैसी परेशानी नहीं होती। त्वचा पर एक्सट्रा तेल pH लेवल को बनाए रखता है जिससे यह समस्या नहीं होती।

  1. टैनिंग की समस्या

धूप की वजह से स्किन पर टैनिंग की समस्या हो जाती है लेकिन त्वचा का नैचुरल ऑयल जिसे सीबम भी कहते हैं स्किन पर सुरक्षित कवच बना कर रखता है जो त्वचा की धूप से निकलने वाली यूवी किरणों से बचाव रखता है जिससे सनबर्न और टैनिंग की समस्या नहीं होती।

  1. हैल्दी स्किन

त्वचा के फालतू तेल में विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडैंट होते हैं जो स्किन की सुरक्षा करते हैं। यह फ्री-रेडिकल्स की वजह से स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं।

  1. मॉइश्चराइजर की जरूरत

जिन महिलाओं की ऑयली स्किन होती है उन्हें त्वचा के रूखेपन की समस्या नहीं झेलनी पड़ती। ऐसे में त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा तैलीय त्वचा होने से स्किन कोमल और मुलायम रहती है।

  1. प्राकृतिक ग्लो

ऑयली स्किन होने से त्वचा पर नेचुरल चमक बनी रहती है और निखार भी आता है।

=>
=>
loading...