Top NewsUttar Pradesh

अखिलेश यादव के 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा सिर्फ एक जुमला: श्रीकांत शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के 300 यूनिट बिजली फ्री देने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा जो अपने राज में महज़ चार वीआईपी जिलों को बिजली पहुंचाते थे वो क्या यूपी में फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं।

उर्जा मंत्री ने आगे सपा पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि 2017 से पहले गरीबों को ना आवास मिल पाते थे..ना बिजली मिलती थी..सपा सरकार को इसको लेकर पहले जवाब देना चाहिए कि आखिर ये पैसा कहां जाता था..? उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने बिजली के 1.41 करोड़ मुफ्त कनेक्शन दिये और गांव गांव में रोशनी पहुंचायी।

उन्होने आगे वार करते हुए कहा कि अखिलेश जी आप खुद पांच साल सत्ता में रहे आपने कितनी बिजली दी ये उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भली भांति जानती है।आपकी सरकार में भ्रष्टाचार होता था, कमीशन तय होता था और गांवों में अंधेरा रहता था… हमारी सरकार सरकार ने कोशिश की और हर गरीब के घर बिजली पहुंचाने का काम किया । यही कारण है कि आज गांवो में अठ्ठारह घंटे, तहसील में बीस घंटे और शहर में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।

आपने हमेशा जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति की है जिसको जनता समझ चुकी है..ये जनता आपके झांसे में नहीं आएगी और वही जनता 10 मार्च को आपको जवाब देगी। ज्ञातव्य है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज एक प्रेस कांफ्रेस में 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात की जिसका मखौल उड़ाते हुए श्रीकांत शर्मा नें ये बातें कहीं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH