RegionalUncategorized

आयरन लेडी सम्मान-2025 एवं द रीयल हीरोज़ ऑफ इन्डिया अवार्ड-2025 से सम्मानित हुए अनीता सहगल एवं दिनेश सहगल

जल जंगल ज़मीन फाउन्डेशन द्वारा आयोजित एवं बुद्धाजंलि रिसर्च फाउन्डेशन के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इन्डिया, नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय लोक सभा सांसद फरूखाबाद श्री मुकेश राजपूत, पुलिस महानिदेशक, दिल्ली श्री रोबिन हीबू, पूर्व सांसद श्रीमती अंजू बाला, पूर्व सांसद, मुम्बई डॉ0 भारती लवेकर एवं संस्था की अध्यक्ष सुश्री पल्लवी सिंह ने लखनऊ से पधारी बहुमुखी प्रतिभा की धनी विश्व कीर्तिमान धारक बालीवुड अभिनेत्री एवं राष्ट्रीय उद्घोषिका भारत गौरव डॉ0 अनीता सहगल वसुन्धरा को उनके उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए अंगवस्त्रम के रूप में शाल उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह् देकर ‘‘आयरन लेडी सम्मान-2025’’ से सम्मानित किया गया।

उक्त सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग कराने हेतु फिल्म निर्माताओं /निर्देशकों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आकर्षित करने एवं उनको सब्सिडी उपलब्ध कराने हेतु महत्वूपर्ण योगदान हेतु लखनऊ से पधारे दिनेश कुमार सहगल को अंगवस्त्रम के रूप में शाल उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह् देकर ‘‘द रीय हीरोज़ ऑफ इन्डिया अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष कैलाश मासूम एवं पल्लवी सिंह ने अनीता सहगल की भूरि भूरि प्रसंशा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। देश भर के बड़े-बड़े मंचो पर संचालन की जिम्मेदारी निभाने वाली तथा अपनी लेखनी से सभी का दिल जीतने वाली अनीता सहगल को लगभग 2000 से अधिक अवार्ड मिल चुके हैं, जिसमें मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम द्वारा बेस्ट एंकर का खिताब शामिल है। अनीता अपनी सफलता का मूलमंत्र टाइम मैनेजमेन्ट को बताती है। इनका सपना है कि पूरी दुनिया मे आवाज़ ही उनके नाम का पर्याय बने। अनीता सहगल नें माननीय प्रधानमंत्री, माननीय राष्ट्रपति, माननीय उप राष्ट्रपति, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय श्री राज्यपाल के अनेकों कार्यक्रमों का संचालन बखूबी किया है और आज भी अनवरत करती आ रही है। अनीता सहगल ने लगभग 100 फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अन्त में दिनेश सहगल ने जल जंगल जमीन की अध्यक्ष सुश्री पल्लवी सिंह एवं उनकी टीम को तथा कैलाश मासूम के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH