कोच्चीः साउथ की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, कोच्ची के Vyttilla में सोमवार को सड़क हादसे में दो ब्यूटी पेजेंट्स का हिस्सा रहीं मॉडल्स की मौत हो गई है। जिनमें से एक का नाम एंसी कबीर (मिस साउथ इंडिया 2021, मिस केरल 2019 विनर) और दूसरी अंजना शाहजहां (मिस केरल 2019 की रनर अप ) थी, जिनका निधन हो गया है।
दोनों मॉडल्स की घटनास्थल पर मौत
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मॉडल्स की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। जिस कार में वे दोनों सवार थीं तभी सामने से आ रही दोपहियां गाड़ी से टकराव से बचने की कोशिश में उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई और पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे के बाद उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया था। दुर्घटना सोमवार तड़के NH66 के स्ट्रेच Chakkaraparambu के पास Vytilla-Edappally में हुई। इस हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए।
कोच्चि में फोटोशूट पूरा करने के बाद मॉडल्स के साथ दो और लोग ट्रैवल कर रहे थे। वे Thrissur जा रहे थे। उन दोनों को Palarivattom के Ernakulam मेडिकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों में एक शख्स को लगी चोट काफी गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शव अभी अस्पताल में हैं।
दोनों मॉडल्स का परिवार ये दुखद खबर सुनने के बाद कोच्चि के लिए रवाना हो गया है। एंसी कबीर Thiruvananthapuram से ताल्लुक रखती थींत, वहीं अंजना शाहजहां त्रिसूर से थीं। एंसी और अंजना के बीच अच्छी दोस्ती थी. दोनों की दोस्ती 2019 में मिस केरल इवेंट के दौरान हुई थी।