अफगानिस्तान में जब से तालिबान का कब्जा हुआ है, आए दिन अलग-अलग शहरों में बम विस्फोट की ख़बरे सामने आती रहती है। इस बार राजधानी काबुल में बम धमाके का मामला सामने आया है। शहर के पुलिस जिले-10 में मंगलवार को सैन्य अस्पताल के पास दो बम धमाके हुए, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
जानकारी के अनुसार, पहला धमाका सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल (400 बेड वाला) के सामने हुआ जबकि दूसरा धमाका अस्पताल के पास के इलाकों में देखने को मिला। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने इस बात की जानकारी दी। टोलो न्यूज के मुताबिक, बम धमाके के बाद काफी देर तक गोलीबारी भी होती रही।
वही कई चश्मदीदों के अनुसार, काबुल में काफी देर तक भारी गोलाबाजी की आवाज सुनने को मिलती रही। हालांकि, अफगानिस्तान में धमाके की घटना अब आम बात हो चुकी है। यहां पहले भी धमाके होते रहे हैं। तालिबान के कब्जे के बाद से यहां कि स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रहे हैं। तालिबान के कब्जे के बाद अगस्त में इस्लामिक स्टेट-खोरासन ने अफगानिस्तान पर मस्जिदों और अन्य ठिकानों पर हमला किया था।