लखनऊः एप्पल ने अपने ‘Unleashed’ इवेंट में नए मैकबुक प्रो पेश किए हैं। नए MacBook Pro मॉडल्स में कंपनी के नए प्रोसेसर M1 Pro और M1 Max का इस्तेमाल हुआ है। नई MacBook Pro सीरीज को 14 इंच और 16 इंच की साइज में लॉन्च किया गया है। पिछले पांच साल में यह पहला मौका है जब किसी मैकबुक में इतनी बड़ी डिस्प्ले दी गई है। नए MacBook Pro (2021) सीरीज को लेकर 3.7 गुना फास्ट होने का दावा किया गया है।
Apple MacBook Pro (2021) की भारत में कीमत
14 इंच वाले MacBook Pro (2021) की शुरुआती कीमत 1,94,900. रुपये है, हालांकि छात्रों को यह 1,75,410 रुपये में मिलेगा, वहीं 16 इंच वाले MacBook Pro (2021) की शुरुआती कीमत 2,39,900 रुपये रखी गई है, हालांकि छात्र इसे 2,15,910 रुपये में खरीद सकेंगे। दोनों मैकबुक को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। बिक्री 26 अक्तूबर से होगी।
Apple MacBook Pro (2021) की स्पेसिफिकेशन
Apple MacBook Pro (2021) के 14 इंच और 16 इंच दोनों मॉडल के साथ नई डिजाइन दी गई है। इसके अलावा दोनों में SDXC कार्ड स्लॉट और HDMI पोर्ट दिए गए हैं। डिस्प्ले के बेजल को काफी कम किया गया है, ताकि यूजर्स को अधिक स्क्रीन मिल सके। दोनों मैकबुक के साथ 1080 पिक्सल का फेसटाइम वेबकैम दिया गया है, हालांकि फेसआईडी का सपोर्ट नहीं है।
Apple का दावा है कि 14 इंच वाले मैकबुक मॉडल में 14.2 इंच का एक्टिव एरिया मिलेगा। वहीं 16 इंच वाले में 16.2 इंच का एरिया है। दोनों मैकबुक में लिक्विड रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है जिसके साथ मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,600 निट्स है। इसके अलावा डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे एपल ने प्रो-मोशन नाम दिया है। डिस्प्ले के साथ HDR और XDR दोनों का सपोर्ट है।
नए मैकबुक प्रो में नए सिलिकॉन M1 Pro और M1 Max प्रोसेसर दिए गए हैं। M1 Pro में 10 कोर सीपीयू है जिनमें से आठ हाई परफॉर्मेंस और दो लो परफॉर्मेंस कोर हैं। M1 Max को एपल ने दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर बताया है। नए M1 Max चिप की मदद से आप 4K ProRes वीडियो को एडिट कर सकेंगे।
कनेक्टिविटी के लिए नए मैकबुक प्रो में ब्लूटूथ v5.0 और वाई-फाई 6 दिया गया है। 14 इंच मैकबुक प्रो की बैटरी को लेकर 17 घंटे के बैकअप, जबकि 16 इंच की बैटरी को लेकर 21 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।