प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में मास्टरमाइंड कहे जा रहे जावेद अहमद उर्फ पंप के घर पर भारी संख्या में पुलिस की टीम के साथ बुलडोजर पहुंच गया है। थोड़ी देर रुकने के बाद जावेद अहमद के घर पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। बुलडोजर ने घर का गेट और बाहरी दीवार को तोड़ दिया है। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से उसे 25 मई को ही घर खाली करने का नोटिस किया गया था। 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में जावेद अहमद का नाम सामने आने के बाद उसपर कार्रवाई की जा रही है। प्रयागराज हिंसा मामले में जावेद पंप के साथ-साथ उसकी पत्नी और बेटी का भी हाथ भी होने की बात कही गई है। जावेद पंप के खिलाफ रविवार को हो रही कार्रवाई को पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर किए जाने का दावा किया जा रहा है। पीडीए के अधिकारियों की ओर से सुबह 11 बजे तक घर को खाली करने का आदेश जारी किया गया था। हालांकि, दोपहर 12.30 बजे पुलिस और प्रशासन की हरकत अब देखने को मिल रही है।
जावेद पंप के घर को पुलिस ने खाली करा दिया है। अब वहां पर हलचल शुरू हो गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकार के साथ प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई है। हैलमेट लगाए पुलिसकमियों को पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ वहां तैनात किया गया है। साथ ही, घर के कैंपस के भीतर सुरक्षाकर्मी और अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। महिला सिपाहियों को भी मौके पर तैनात किया गया है। रविवार सुबह से अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर पुलिस की टीम सुरक्षा देने के लिए वहां मौजूद है।
पीडीए की ओर से पहले ही घर पर अवैध निर्माण को तोड़े जाने का नोटिस चिपका दिया गया था। इसमें रविवार सुबह 11 बजे तक मकान को खाली करने का आदेश दिया गया है। पीडीए सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जावेद पंप की ओर से बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण कराया गया। इस संबंध में उनसे कागजात की मांग की गई, लेकिन इसे पेश करने में वे नाकाम रहे हैं। ऐसे में मकान को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है।