नई दिल्ली। गोवा कांग्रेस में बड़ी फूट हुई है। कांग्रेस के 11 में 8 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। जो विधायक बीजेपी से जुड़े हैं उनमें पूर्व सीएम और मडगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दिगंबर कामत, कलंगुट सीट से कांग्रेस विधायक मायकल लोबो ,उनकी पत्नी और अंजुना सीट से विधायक दिलायला लोबो,एमएलए केदार नाइक और राजेश फलदेशाई हैं।
जानकारी के मुताबिक आज शाम सीएम प्रमोद सावंत और गोवा बीजेपी के अध्यक्ष सदानंद तनावड़े आठों विधायकों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। 11 में से 8 विधायकों के जाने के बाद गोवा कांग्रेस के पास सिर्फ 3 विधायक बचेंगे जिसके कारण बागियों पर दलबदल कानून नहीं लगेगा और वो बीजेपी पार्टी में विलय कर सकेंगे। इनमे से कुछ को मंत्री बनाया जा सकता है।