RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपीः पाप मेरे पास आ जाओ… बोल के जेई ने लगाई फांसी, अवसाद और अकेलापन बना आत्महत्या की वजह

बिजनौरः पापा मेरे पास आ जाओ, हम आपको बुला रहे हैं न, यहां आकर रहो… यह कहने के मात्र बीस मिनट बाद ही जल निगम के जेई अलबेल सिंह(30) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई इतना व्यस्त हो चुका है की किसी को भी एक दूसरे से बात करने का समय ही नही बचा है। इन्हीं सब वजाहों के चलते आज कल का युवा वर्ग तनावग्रस्त और अवसाद का शिकार होता जा रहा हैे। आत्महत्या करने तीन घंटे पहले जेई ने अपने पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की।

दोस्तों को भी बात करके अपने पास आने को कहा। लेकिन कोई भी जेई अलबेल सिंह की मनोदशा को भांप न सका। जेई गांव नगला दर्जी हाथरस निवासी रणवीर सिंह के पुत्र थे और छह साल से जल निगम बिजनौर में अवर अभियंता के पद पर तैनात थे।बेटे से बात कर जब पिता को उसकी मनोदशा पर संदेह हुआ तो उन्होंने डायल 112 पर फोन कर जानकारी दी। पुलिस जब तक जेई के घर पहुंची तब तक वो फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुके थे। उनका शव पंखे से लटका हुआ पाया गया।

इसी सप्ताह लड़की देखने जाना था
बताया जा रहा है कि जेई के घरवाले उसकी शादी तय कर रहे थे। इसी सप्ताह लड़की को देखने के लिए जेई को हाथरस जाना था। परिवार वालों को भी इन खुशी के लम्हों का बेसब्री से इंतजार था लेकिन, वह तो नहीं गया और उसका शव पहुंचा।

अवसाद और अकेलेपन ने ली जेई की जान
पिता से कहा कि पापा मेरे पास आ जाओ, हम आपको बुला रहे हैं ना, यहां आकर रहो। दोस्तों को भी फोन कर कहा कि मैं अकेला हूं, आ जाओ बैठकर बात करेंगे, लेकिन दोस्तों को अंदेशा नहीं था कि जेई अलबेल सिंह आत्महत्या कर लेंगे। इससे लग रहा है कि तनाव, हताशा और अकेलेपन से वह अवसाद में थे और वह किसी से बात कर अपना दर्द बांटना चाहते थे।

जेई अलबेल सिंह शहर की अंबा विहार कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। उनके पिता रणवीर सिंह का कहना है कि वह उनसे बात करते समय काफी तनाव में दिख रहे थे। अनहोनी की आशंका के चलते रणवीर सिंह ने पुलिस को भी फोन किया। पुलिस जब जेई अलबेल सिंह के आवास पर पहुंची, तब तक अलबेल सिंह पंखे से बनाए फंदे पर फांसी लगा चुके थे। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।

रणवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम सात बजे से लेकर दस बजे तक अलबेल ने वीडियो कॉलिंग कर उनसे बात की थी। घर के सभी लोगों से बात की। रणवीर सिंह ने बताया कि उनके बेटे अलबेल ने कहा था कि पापा मेरे पास आ जाओ, यहां आकर रहो, हम आपको बुला रहे हैं ना। इसके बाद फोन कट गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घरेलू कलह के चलते जेई ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन बिना किसी कार्रवाई के ही शव को अपने साथ ले गए। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जेई ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

 

=>
=>
loading...