SportsTop Newsमुख्य समाचार

BWF World tour finals: एक बार फिर सेमीफाइनल में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को करना पड़ा हार का सामना, थाइलैंड की खिलाड़ी से 21-14 से हारी मैंच

दिल्लीः बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में सिंधु को थाइलैंड की पॉर्नपावी चोचुवॉन्ग ने 21-12, 19-21, 21-14 से हराया। एक घंटा 11 मिनट तक चले इस मैच में सिंधु ने कड़ा संघर्ष किया और पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में वापसी भी की। हालांकि थाइलैंड की खिलाड़ी ने तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस मैच के पहले सेट में थाइलैंड की खिलाड़ी ने शुरुआत में ही 11-6 की बढ़त बना ली और पहला सेट 21-12 से जीत लिया। दूसरे सेट में सिंधु ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने 11-6 की बढ़त बनाई। इसके बाद चोचुवॉन्ग ने वापसी करते हुए स्कोर 19-19 कर दिया। हालांकि सिंधु ने यह सेट 19-21 से जीत लिया। तीसरे सेट में भी सिंधु ने शानदार शुरुआत की पर बाद में थाइलैंड की खिलाड़ी ने 21-14 से यह सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

श्रीकांत का सेमीफाइल में पहुंचना मुश्किल

किदांबी श्रीकांत को अपने तीसरे और ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। उन्हें ली जी जिया ने 37 मिनट के अंदर 21-19, 21-14 से हराया। वहीं भारत की महिला जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की ने इंग्लैंड की क्लो बिर्च और लॉरेन स्मिथ को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया। हालांकि उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पहले ही खत्म हो चुकी हैं।

सिंधु ने इससे पहले जर्मनी की युवोन ली को सीधे सेटों में हराकर ग्रुप स्टेज में लगातार दूसरा मैच जीता था और उनका सेमीफाइनल में पहुंचीं थी। वहीं लक्ष्य सेन हार के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच गए क्योंकि क्योंकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और दो बार के विश्व चैंपियन केंतो मोमोता और रसमस गेमके इस टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

दूसरे मैच में श्रीकांत हारे

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने पहले मैच में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 42 मिनट में 21-14, 21-16 से मात दी थी। हालांकि तीन में से दो मैच हारने के बाद उनका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है। वहीं चिराग और सात्विक की जोड़ी ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इस जोड़ी से पहले साइना नेहवाल ने चोट को चलते विश्व चैंपियनशिप में न खेलने का फैसला किया था। विश्व चैंपियनशिप स्पेन के हुएलवा में 12 से 19 दिसंबर तक खेली जाएगी।

 

 

=>
=>
loading...