लखनऊ। आईएमआरटी बिजनेस स्कूल गोमतीनगर की सहयोगी सस्थां सी.आई.एम.एस.में संचालित बीएड कोर्स के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूर्व छात्र समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें B.Ed के लगभग 250 पूर्व छात्रों द्वारा बड़े हर्ष के साथ सहभागिता की गई।

सस्थान के अध्यक्ष देश राज बंसल ने पूर्व छात्रों को जीवन में सुचिता और ईमानदारी से कार्य करने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर बीएड विभागाअध्यक्ष सुधीर राय ने समारोह में आए पूर्व छात्रों का हार्दिक धन्यवाद दिया।
=>
=>
loading...




