सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च हुई थी। सिट्रॉन ने भारत में अपनी पहली गाडी लॉन्च की है। लॉन्च के बाद से अब तक में इसे 1000 से ज्यादा ग्राहकों ने बुक कर लिया है। सिट्रॉन के ब्रांड हेड इंडिया सौरभ वत्स ने मीडिया को बताया कि इस एसयूवी ने 1000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कंपनी ने अपने चेन्नई प्लांट से इसके 325 यूनिट्स को डीलरशिप्स पर डिस्पैच भी कर दिया है।
सिट्रॉन C5 Aircross के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है।
Citroen C5 Aircross के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें 52.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ESP, हिल डीसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, और ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS) दिया गया है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा, ISOFIX माउंट्स, ऑटोडोर अनलॉक जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।