RegionalTop News

सीएम भगवंत मान ने नव-चयनित उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़। पंजाब में राज्य सरकार की युवाओं को सरकारी नौकरियां देने की पहल जारी है. सीएम भगवंत मान ने इस पहल की शुरुआत की थी. जिसके तहत सीएम मान अब तक कुल 54,422 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं. उन्होंने शनिवार को 281 नव-चयनित युवाओं को नौकरियों के पत्र वितरित किए. इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि, राज्य सरकार निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नौकरियां प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि, पिछली सरकारों की भ्रष्ट और प्रतिगामी नीतियों ने राज्य के युवाओं का भविष्य खतरे में डाल दिया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नव-चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कहा कि, ‘कई युवाओं को नौकरियां देर से मिलीं. क्योंकि पिछली सरकारों ने रोजगार देने में कोई रुचि नहीं दिखाई, जिससे पंजाब के लोगों के साथ विश्वासघात हुआ.” उन्होंने कहा कि भले ही नेताओं के अपने परिवार अच्छे ढंग से जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने आम युवाओं के करियर को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH