NationalTop News

गुजरात विधानसभा उपचुनाव के आए नतीजे, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट पर दर्ज की जीत

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे। मतदान पूरा होने के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है। गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब की एक-एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं। चार राज्यों की सभी पांच सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था। हालांकि, गुजरात की कुछ जगहों पर परेशानी के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए थे। दोबारा मतदान 21 जून को हुआ।

उपचुनाव के नतीजों का किसी भी राज्य की सत्ता पर असर नहीं होगा, लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने पर आप को एक राज्यसभा सांसद मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब में आप को जीत मिलने पर अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं।

गुजरात उपचुनाव के नतीजे

गुजरात की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है। विसावदर में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने बीजेपी के उम्मीदवार को करीब 17581 वोटों से हराया। वहीं, कड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के उम्मीदवार को 38904 वोटों से हराया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH