RegionalTop News

सीएम भगवंत मान की बड़ी मांग बोले, पंजाब को मिले स्पेशल पैकेज

चंडीगढ़: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों हुए घटनाक्रम के बाद अब पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के साथ विशेष पैकेज की मांग की है। उन्होंने पंजाब को राष्ट्र की शस्त्र उठाने वाली भुजा बताया है। सीएम मान ने पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में यह बात रखी। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि चाहे युद्ध हो या कोई अन्य संकट, पंजाब और पंजाबी हमेशा अग्रिम मोर्चे पर रहते हैं। हर युद्ध और तनाव के दौरान पंजाब को सबसे पहले नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में पंजाब को उसके योगदान के लिए विशेष दर्जा मिलना चाहिए।

सीमा क्षेत्र भत्ता की मांग

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब देश का अन्नदाता होने के साथ-साथ हमेशा से ही देश की शस्त्र उठाने वाली भुजा रहा है, लेकिन इसके योगदान को अब तक नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और कुछ पहाड़ी राज्यों की तर्ज पर पंजाब को भी विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए। राज्य सरकार सीमावर्ती जिलों में तैनात डॉक्टरों, शिक्षकों, आंगनवाड़ी और अन्य कर्मचारियों के लिए सीमा क्षेत्र भत्ते की मांग भी भारत सरकार के समक्ष उठाएगी। इसके साथ ही सीएम ने यह घोषणा की कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण हाल में हुई घटनाओं के मद्देनजर जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करने के लिए रविवार से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH