RegionalTop News

सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद के परिजनों को 2.66 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद

रांची. सीएम हेमंत सोरेन से मंगलवार को कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के शहीद आरक्षी सुनील धान के परिजनों ने भेंट की. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें 2.66 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को सम्मान राशि के रूप में एसबीआइ, पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत 1.20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. वहीं गृह विभाग ने 1.46 करोड़ रुपये परिजनों के खाते में जमा किये.

12 अप्रैल को चाईबासा में छोटानागरा थाना क्षेत्र के रातामाटी गांव के घने जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान हुए आइइडी विस्फोट में जवान सुनील धान शहीद हो गये थे. कहा कि झारखंड हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा. उनके परिजनों को हर संभव सहायता की जाती रहेगी. इस मौके पर गृह सचिव वंदना दादेल, झारखंड जगुआर के डीआइजी इंद्रजीत महथा, सीनियर डीएसपी सुनील कुमार रजवार, एसबीआइ के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार और मुख्य प्रबंधक विकास कुमार पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH