BusinessNationalTop News

जानें कब खाते में आएंगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है, ताकि किसानों का खर्च कम हो सके और उनकी कमाई में बढ़ोतरी हो सके। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार 24 फरवरी, 2025 को अपने बिहार दौरे पर पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी। अब देशभर के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

भारत सरकार पूरे देश के पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है। किसानों को ये 6000 रुपये प्रत्येक 4 महीने पर 2000 2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त शुक्रवार, 20 जून को जारी की जा सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं की गई है। 20वीं किस्त जारी होने से पहले इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

पीएम किसान की लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

अब ‘Beneficiary List’ लिखे बड़े से बॉक्स पर क्लिक करें।

अब अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव चुनें और Get Report पर क्लिक करें।

आपकी स्क्रीन पर सभी लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी।

पीएम मोदी ने फरवरी 2019 में शुरू की थी योजना

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH