लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर सड़क हादसे पर दुःख जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा,
कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।’
बता दें कि रविवार को कानपुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यहां बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बस ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।
बाद में बेकाबू हुई ई-बस ट्रैफिक बूथ तोड़ते हुए ट्रक से जा टकराई। हादसे में 6 लोगों की मौत और लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना बस ड्राइवर की गलती से हुई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।