हर साल कमाई के मामलों को लेकर फोर्ब्स पत्रिका द्वार एक लिस्ट जारी की जाती है। जिसमें इस बात की जानकारी मिलती है कि किस फुटबॉलर की कमाई कितनी बढ़ी या घटी है। इस सीजन में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सभी शीर्ष खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 2021 में सर्वाधिक कमाई करने वाले एकमात्र फुटबॉलर बन चुके है।
इससे पहले अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस श्रेणी में नबंर एक पायदान पर थे। फोर्ब्स के मुताबिक, इस सीजन में शीर्ष दस कमाई करने वाले फुटबॉलरों की कर युक्त आय 585 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही, जोकि पिछले साल 570 मिलियन डॉलर से ज्यादा है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा हैं जबकि मेसी पीएसजी के साथ खेलने का करार किया है।
पीएसजी में सबसे अधिक वेतन पाने वाले तीन फुटबॉलर
पेरिस सेंट जर्मन क्लब में सबसे अधिक कमाई करने वाले पांच में से तीन फुटबॉलर शामिल हैं। इस वर्ष मेसी ने भी पीएसजी की ओर से खेलने का फैसला किया था। उनके अलावा 29 वर्षीय नेमार भी इसी क्लब का हिस्सा हैं जो इस साल कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर हैं और उनकी कमाई 95 मिलियन डॉलर रही। जबकि 22 वर्षीय कैलियन म्बाप्पे चौथे नंबर पर काबिज हैं जिन्होंने इस साल 43 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की।
2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर
नाम कुल कमाई (डॉलर में)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 125 मिलियन
लियोनेल मेसी 110 मिलियन
नेमार 95 मिलियन
कैलियन म्बाप्पे 43 मिलियन
मोहम्मद सालेह 41 मिलियन
रॉबर्ट लेवानडॉस्की 35 मिलियन
एंड्रेस इनिएस्टा 35 मिलियन
पॉल पोग्बा 34 मिलियन
गैरेथ बेल 32 मिलियन
ईडन हैजर्ड 29 मिलियन