EntertainmentNationalTop Newsमुख्य समाचार

क्रूज ड्रग्स मामलाः एनसीबी की पूछताछ में अनन्या ने ड्रग्स लेने से किया साफ इंकार, जानिए पूरी ख़बर

मुंबईः क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर अनन्या पांडे को गुरुवार को समन जारी किया गया था। जिसके बाद एनसीबी के दफ्तर में करीब सवा दो घंटे अनन्या से पुछताछ की गई। गुरुवार को एनसीबी की टीम ने अनन्या के घर पर रेड डाली थी। इसके बाद से अनन्या को समन जारी कर पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया गया था।

तय समय पर एनसीबी के दफ्तर नहीं पहुंचीं अनन्या

अनन्या को शुक्रवार को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह तय समय पर एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंचीं। एनसीबी को आर्यन और अनन्या के बीच नशे को लेकर चैट मिली है, जिसके चलते अनन्या से पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा गया था।

ये बात हुई थी आर्यन और अनन्या के बीच

इस दौरान समीर वानखेड़े ने अनन्या को आर्यन के साथ उनकी ड्रग्स को लेकर बातचीत वाले चैट भी दिखाए। बताया जाता है कि इस चैट में आर्यन अपनी दोस्त अनन्या से पूछते हैं कि कुछ जुगाड़ हो सकता है क्या? इसके जवाब में अनन्या लिखती हैं कि मैं अरेंज कर दूंगी। माना जा रही है कि आर्यन गांजा को लेकर अनन्या से बात कर रहे थे।

ड्रग्स को लेकर किया साफ इंकार- अनन्या

जब समीर वानखेड़े ने अनन्या से इस चैट को लेकर सवाल किया तो अनन्या ने कहा कि वह- सिगरेट को लेकर बात कर रही थीं। जब अनन्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ड्रग्स लिया है तो एक्ट्रेस ने साफ इनकार किया।

ड्रग्स पेडलर पकड़ा गया

एनसीबी इस मामले में एक ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एएनआई के अनुसार, एनसीबी ने बताया है कि, हिरासत में लिया गया पेडलर मामले में मुख्य संदिग्ध है जिसका नाम ड्रग्स से संबंधित चैट में सामने आया है।

पूछताछ में रोने लगीं अनन्या

खबरों की मानें तो जैसे ही समीर वानखेड़े ने पूछताछ शुरू की अनन्या रोने लगीं। इसके बाद उन्हें पानी दिया गया और पूछताछ शुरू हुई थी। अनन्या एनसीबी दफ्तर जाने से पहले भी अपने पिता से गले लगकर रोती दिखाई दी थीं।

 

=>
=>
loading...