RegionalUttar Pradesh

फतेहपुरः एनएच-2 पर भीषड़ हादसे में 2 मासूम बच्चियों समेत परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा भीड़ी जिसके बाद हादसे में 2 मासूम बच्चियों समेत कुल 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में 3 साल का मासूम बच्चे समेत उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने कानपुर के हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सड़क हादसे में जान गवाने वाला यह परिवार फ़तेहपुर के बिंदकी थाना क्षेत्र के जामन खेड़ा गांव का रहने वाला था। घटना खागा कोतवाली इलाके के खासमऊ NH-2 की है।

मुख्यमंत्री ने दिए सहायता के निर्देश

उधर फतेहपुर में हुई मार्ग दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर रह कर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

फ़तेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र के जामन खेड़ा गांव का रहने वाला अमर सिंह कानपुर में बतौर रेलवे इंजीनियर के पद पर तैनात था। उसकी पत्नी नीलम सिंह प्रतापगढ़ के एक राजकीय इंटर कॉलेज में टीचर है. नीलम सिंह अपने तीन बच्चों और ससुर के साथ प्रतापगढ़ में ही रहती हैं। हाल ही में नीलम सिंह का ट्रांसफर उन्नाव जनपद के लिए हो गया। शुक्रवार को अमर सिंह अपनी पत्नी को लेने प्रतापगढ गया हुआ था।

ऐसे हुई दुर्घटना

शनिवार की सुबह पत्नी नीलम सिंह को लेकर गांव जामन खेड़ा गांव लौट रहा था।अमर सिंह के साथ में उसके बुजुर्ग पिता रामकिशोर, 13 साल की बेटी अनन्या, 9 साल की बेटी तन्नो, 3 साल का बेटा अयांस भी मौजूद थे। तभी सुबह करीब साढ़े 8 बजे खागा कोतवाली के खासमऊ महिचा मंदिर NH-2 के पास खड़े कंटेनर से उनकी कार टकरा गई। हादसे में अनिल सिंह, उनके पिता रामकिशोर, बेटी अनन्या और तन्नो की मौत हो गई। जबकि पत्नी नीलम सिंह और मासूम बेटे अयांस को इलाज के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गय है। जहां चार लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला टीचर नीलम और उसके मासूम बेटे को उपचार के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

=>
=>
loading...