Ola Electric स्कूटर की लॉन्चिंग के दिन अब दूर नहीं। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को भारतीय बाजार में कंपनी के बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की तारीख का एलान कर दिया। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को अपनी आधिकारिक शुरुआत करेगा। इसी दिन ओला के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा होने की संभावना है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग जुलाई के आखिर में शुरू की गई थी। और कैब एग्रीगेटर से इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता बनी कंपनी का दावा है कि इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
भाविश अग्रवाल ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूटर की उपलब्धता की तारीखों के साथ-साथ इसके पूरे स्पेसिफिकेशंस और डिटेल्स भी साझा किए जाएंगे।
लॉन्चिंग से पहले ही सुर्खियों में छा जाने वाले इस स्कूटर की बुकिंग सिर्फ 499 रुपये की टोकन राशि देकर की जा रही है। इसकी बुकिंग 15 जुलाई की शाम से शुरू की गई थी। ओला के मुताबिक बुकिंग शुरू होने के पहले चौबीस घंटों में ही कंपनी को इसके लिए एक लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल गई। कंपनी का कहना है कि बुकिंग की राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है। यानी ग्राहक अगर बाद में अपनी बुकिंग कैंसल करना चाहे तो उसके पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये से कम हो सकती है और राज्यों से मिलने वाली सब्सिडी इसे और भी ज्यादा किफायती बना सकती है।