SportsTop News

इंग्लैंड ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 37 रनों से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस हाई स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले बेन डकेट को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं जोस बटलर ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया।

मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग करने के लिए कहा। जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने इस मैच में इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 8.5 ओवर में 120 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। स्मिथ 26 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए। इसके बाद जोस बटलर और बेन डकेट के बीच दूसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी हुई।

बटलर को इस मैच में भी अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 10 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि एक छोर से बेन डकेट जबरदस्त बैटिंग कर रहे थे, उनके पास शतक लगाने का मौका था। लेकिन 84 के निजी स्कोर पर अकील हुसैन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अंत में हैरी ब्रूक ने 35 और जैकब बेथेल ने 36 रनों की तूफानी पारी खेलकर इंग्लैंड को 248 के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो अकील हुसैन, गुडाकेश मोती और शेरफेन रदरफोर्ड को 1-1 विकेट मिला।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH