Entertainment

सलमान खान पर एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप, बताया औरतों को पीटने वाला

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर और लाखों लोगों के भाईजान सलमान खान पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने सलमान खान पर महिलाओं को पीटने का आरोप लगाया है, लेकिन बाद में सोमी अली ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।

सोमी अली ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का एक पोस्टर शेयर करके दबंग खान पर सवाल उठाए। सोमी अली ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “औरतों संग मारपीट करने वाला. सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि और भी कईयों के साथ। इसकी पूजा करना बंद करो। ये मानसिक रूप से बीमार है, सेडिस्टिक है ,आप लोगों को इसका अंदाजा नहीं है’।

सोमी अली की यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोमी अली के कैप्शन ने हर किसी को दंग कर दिया।
अब पोस्ट हटाने की वजह क्या है ये तो सोमी ही जानती होंगी, लेकिन उनकी इस पोस्ट ने बॉलीवुड गलियारों में हलचल जरूर मचा दी है।

आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब सोमी अली सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं। दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट भी किया। लेकिन फिर दोनों का.ब्रेकअप हो गया। उन्होंने कहा था कि सलमान ने उन्हें चीट किया था, इसलिए उन्होंने सलमान को छोड़ दिया था और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। सलमान खान संग ब्रेकअप के बाद सोमी अली ने हमेशा के लिए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था और वो यूएस शिफ्ट हो गईं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH