मुंबईः अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोमवार को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपने जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या ने अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ एक फोटो साझा की है। यह तस्वीर ऐश्वर्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- हमेशा और इससे आगे भी प्यार।’ इस सेलिब्रेशन के मौके पर ऐश्वर्या और आराध्या मैचिंग अंदाज में नजर आईं।
अभिषेक बच्चन ने भी जताया प्यार
अभिषेक बच्चन ने भी अपनी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अभिषेक ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थ डे वाइफी, तुम जैसी हो वैसी रहने के लिए धन्यवाद। तुम हमें पूरा करती हो। हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं।’
ऐश्वर्या ने एक फोटो अपनी मां के साथ भी साझा की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए ऐश ने लिखा- ‘हमेशा प्यार आपको, थैंक यू आपके बिना शर्त प्यार और आशीर्वाद के लिए’।
ऐश्वर्या अपने काम के साथ ही अपनी फैमिली के साथ भी समय बिताना पसंद करती हैं। वह सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं। ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम पर 9.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अब तक 263 पोस्ट किए हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने नेशनल से लेकर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 1997 में ऐश्वर्या ने मणिरत्नम की फिल्म ‘इरूवर’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। ऐश्वर्या ने मोहब्बतें, ताल, मेला, जोश, हम तुम्हारे हैं सनम, देवदास, रेनकोट, धूम 2, गुरु, सरकार राज समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।