मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ रिलीज हो चुकी है और इस मूवी को समीक्षकों की तरफ से खास तवज्जो नहीं मिली है। हालांकि, इस बीच सलमान खान ने जरूर अपने प्रशंसकों से एक खास अपील की है। उन्होंने अपने फैंस से उनकी इस फिल्म के पोस्टर को दूध से नहीं नहलाने का अनुरोध किया है। सलमान खान का कहना है कि उनकी फिल्म के पोस्टर में स्थित उनकी तस्वीर को दूध से नहलाने की जगह यह दूध गरीब बच्चों को पिलाओ।
क्या कहा सलमान खान ने?
सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से कहा, कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता है और आप ऐसे दूध को खराब कर रहे हो। अगर आपको दूध देना ही है तो मेरा निवेदन है कि आप यह दूध उन गरीब बच्चों को पिलाइये जिन्हें नहीं मिलता है।

क्या है पूरा मामला?
सलमान खान ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनके फैंस उनकी फिल्म के पोस्टर को दूध से नहला रहे हैं। फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के पोस्टर के सामने कई लोग खड़े हैं और वह इस फिल्म के पोस्टर को दूध से नहला रहे हैं और कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से भावुक अपील की है और दूध वेस्ट नहीं करने की सलाह भी दी है। सलमान खान के इस वीडियो को अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर हजारों की संख्या में फैंस कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स सलमान की इस सलाह और निवेदन की तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी हां में हां मिला रहे हैं। कई यूजर्स सलमान खान के इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ 26 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ ही आयुष शर्मा भी हैं। सलमान और आयुष ने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। लेकिन उसके बाद भी फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है और कुछ खास कलेक्शन भी नहीं कर पाई।




