दिल्लीः घरेलू कंपनी फेंडा ऑडियो ने भारतीय बाजार में त्योहरी सीजन को ध्यान में रखते हुए 40W का पोर्टेबल मल्टी-फंक्शन पार्टी स्पीकर फेंडा PA924 पेश किया है। जिसके साथ कैरोअके माइक का भी सपोर्ट है। फेंडा PA924 को ऐसे लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है जो एक पोर्टेबल पार्टी स्पीकर चाहते हैं। इसे आप अपने टीवी के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं यानी फेंडा PA924 को आप साउंडबार के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेंडा PA924 में स्पीकर के साथ माइक भी दिया गया है जिसकी मदद से आप फोन पर बात भी कर सकते हैं। इसमें कैरोअके माइक के साथ मल्टी कलर लाईट्स भी दी गई हैं जो कि DJ जैसा अहसास प्रदान करती हैं। फेंडा ऑडियो PA924 पावरफुल ट्विन 5.35 इंच वूफर्स के साथ आता है और इसे ट्विन परफोर्मेन्स 2 इंच के ट्वीटर्स के साथ पेयर किया जाता है।
इसके ड्राइवर्स और एनक्लोजर को फेंडा के ऑडियो इंजीनियर्स द्वारा डिजाइन किया गया है। इस एनक्लोजर को फायरप्रूफ प्लास्टिक मैटेरियल और मेटल ग्रिल से बनाया गया है जो स्पीकर को एक्सीडेंटल डैमेज से पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं। दो वूफर मल्टी-कलर आरजीबी एलईडी के साथ आते हैं।
फेंडा ऑडियो PA924 के स्पेसिफिकेशन
फेंडा ऑडियो PA924 में मल्टीपल इनपुट भी हैं। कैरोअके ऑडियो सिस्टम या टीवी के लिए साउण्डबार के अलावा यह ब्लुटुथ कनेक्टिविटी एवं यूएसबी इनपुट को भी सपोर्ट करता है ताकि आप जब चाहें अपनी पसंद की म्युजिक प्ले-लिस्ट सुन सकें। इसके अलावा, इसमें एक स्टीरियो FM रेडियो भी है तो आप जब चाहें अपने पसंदीदा आरजे को सुन सकते हैं।
फेंडा ऑडियो PA924 की कीमत
फेंडा ऑडियो PA924 पोर्टेबल हैं। इस स्पीकर में इनबिल्टी रीचार्जेबल 12V 4.4Ah बैटरी है। फेंडा ऑडियो PA924 12,990 रुपये की कीमत पर अमेजन और अन्य प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिल रही है।