अमरावती। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के चक्कर में पांच लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये हादसा आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के बटुवा गांव में सोमवार रात हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक कोयम्बटूर-सिलचर एक्सप्रेस में में यात्रा कर रहे थे तभी उससे धुआं निकलते देखा और इसी दौरान चेन पुलिंग कर दी। तभी विपरीत दिशा से आई कोणार्क एक्सप्रेस उन्हें कुचलते हुए निकल गई।
घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है।