BusinessGadgetsScience & Tech.technical news

महीने भर फ्री कॉलिंग, इंटरनेट डेटा और तमाम बेनिफिट, पाएं 130 रुपये से भी कम कीमत में यह प्लान्स

credits: Google

टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान पेश करती हैं। ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से बड़ा या छोटा रिचार्ज करते हैं। Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए सस्ता प्लान मुहैया कराने के लिए हमेशा नए-नए प्लान पेश करने में लगी रहती हैं।

कोरोना काल के इस दौर में वर्क फ्रॉम होम में तेजी आई है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों ने भी ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कई तरह के प्लान लॉन्च किए हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग वाले कई सस्ते प्लान मुहैया कराए हैं। कई प्लान ऐसे भी हैं जिसमें फ्री SMS की सुविधा नहीं मिलती है। ऐसे में यूज़र को हर मैसेज के लिए चार्ज देना पड़ता है।

Airtel के 129 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 24 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। डेटा के तौर पर ग्राहकों को इसमें 1GB डेटा दिया जाता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि डेटा डेली नहीं मिलता है, बल्कि इसे एक-साथ क्रेडिट किया जाता है।

रिलायंस जियो के पास भी 129 रुपये का प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसकी वैलिडिटी एयरटेल के मुकाबले 4 दिन ज्यादा है। इसमें ग्राहकों को कुल 2 GB डेटा दिया जाता है। साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मुहैया कराई जाती है। इसके साथ ही 300 फ्री SMS की भी सुविधा है। इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

वोडाफोन-आइडिया (Vi) के प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। इस प्लान में भी जियो की तरह कुल 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

=>
=>
loading...