BusinessScience & Tech.

बर्नार्ड अर्नोल्ट को पीछे छोड़ गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

नई दिल्ली। बर्नार्ड अर्नोल्ट को पीछे छोड़ गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। अडानी से आगे अब बस एलन मस्क ही हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक आज दोपहर तक अडानी की दौलत में कुल 5.5 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका था। अब वह 155.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अरबपति नंबर दो हो गए हैं। उनके ऊपर यानी नंबर एक पोजीशन पर एलन मस्क हैं, जिनके पास 273.5 अरब डॉलर की संपत्ति है।

अडानी के बाद तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट 155.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ तीरे नंबर पर हैं। अगर रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें तो वो इस लिस्ट में 92.6 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं।

गौतम अदानी की संपत्ति में बढ़ोतरी के पीछे की वजह शेयर बाजार में सूचीबद्ध उनकी कंपनियों के शेयरों की कीमत में तेजी आना है। पिछले एक साल की बात करें, तो अडानी एंरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के शेयरों के दाम 100 फीसदी से अधिक बढ़ चुके हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH