RegionalTop News

सीएम हेमंत सोरेन से मिले जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन, विकास से संबंधित विभिन्न विषयों एवं पहलुओं पर की चर्चा

रांची: झारखंड दौरे पर आए जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन और इकोनॉमी काउंसलर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस अवसर पर उनके बीच विभिन्न क्षेत्रों में विकास से संबंधित विभिन्न विषयों एवं पहलुओं को लेकर चर्चा हुई.

जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने राज्य सरकार द्वारा जस्ट ट्रांजिशन को लेकर उठाए गए कदम की सराहना की है. झारखंड के कोल क्षेत्र में जस्ट ट्रांजिशन विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जर्मन राजदूत ने कहा कि कोयला खनन और उत्पादन को लेकर जर्मनी और झारखंड में काफी समानताएं हैं. ऐसे में कोल आधारित उद्योगों के विकास को लेकर झारखंड के साथ जर्मनी सहयोग बढ़ाने को लेकर इच्छुक है. साथ ही भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए हमारे अनुभव का लाभ झारखंड ले सकता है. इसके लिए हम तैयार हैं.

जर्मन राजदूत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने झारखंड में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं से जर्मनी के राजदूत को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा देश-विदेश के औद्योगिक समूहों के साथ लगातार संपर्क स्थापित कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जर्मन राजदूत से कहा कि भारत में निवेश करने वाले जर्मन निवेशकों को सरकार पूरा सहयोग करेगी. जर्मन राजदूत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जर्मनी आने का न्योता भी दिया.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH