SportsTop News

इस गोल्फर ने खेला 35 घंटे गोल्फ बनाया नया “वर्ल्ड रिकॉर्ड”

न्यूयॉर्क का एक गोल्फर सुर्खियों में छा गया है। इस गोल्फर ने लगातार सबसे अधिक घंटे गोल्फ खेलने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. उसने लॉन्ग आइलैंड के एक कोर्स पर रविवार शाम से मंगलवार सुबह तक लगातार 35 घंटे गोल्फ खेला।

इस गोल्फर का नाम केलेची एजीही है। केलेची ने शुरू में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 24 घंटे खेलने की लक्ष्य बनाया था। बाद में उन्हें पता चला कि मई में नॉर्वे के एक कोर्स पर एक ब्रिटिश गोल्फर लगातार 32 घंटे खेल चुका है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने इंटरनेट पर सर्च करते समय 32 घंटे का रिकॉर्ड देखने के बाद उन्हें फोन किया था।

27 साल के केलेची एजीही ने इसके बाद पूरी प्रतिबद्धता दिखाई. उन्होंने बारिश, थकान और पैरों में दर्द के बावजूद हार नहीं मानी। आखिरकार वह ब्रिटेन के आइजैक रोलैंड्स को पीछे छोड़ने में सफल रहे।

केलेची ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मैं वर्ल्ड चैम्पियन हूं. यह एक ऐसा अवसर है जो बहुत से लोगों को नहीं मिलता. यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं भविष्य में अपने बच्चों और अपने पोते-पोतियों को जरूर बताऊंगा

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH