लखनऊः आईफोन का अपना एक अलग बाजार है। कई लोग इस फोन को स्टेटस सिंबल के तौर पर देखते है, तो कई लोग इसे अच्छी क्वॉलिटी को ध्यान में रखकर खरीदते हैं। चाहे फिर आपको इसके लिए कीतने ही पैसे क्यों न देने पड़े। लेकिन यदि आप अधिक कीमत होने के कारण आईफोन को नहीं खरीद पा रहे हैं, तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि iPhone 12 Pro पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिल रही है।
24,000 रुपये सस्ता हुआ iPhone 12 Pro
बताया जा रहा है कि एप्पल ने हाल ही में आईफोन 13 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसके तहत आईफोन के चार नए मॉडल पेश किए गए हैं। लेकिन नए आईफोन की लॉन्चिंग के बाद पुराने मॉडल की कीमतें कम हुई हैं। अब iPhone 12 Pro अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है। iPhone 12 Pro को 24,000 रुपये की भारी छूट के साथ खरीदने का मौका गृहकों को मिल रहा है।
iPhone 12 Pro को भारत में 1,19,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन फिलहाल आप इसे अमेजन इंडिया से 95,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस बात की भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि यह डिस्काउंट कब तक मिलेगा तो यदि आप iPhone 12 Pro की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है। वहीं iPhone 13 Pro फिलहाल 1,19,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
iPhone 12 mini को भी फ्लिपकार्ट पर 42,099 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। iPhone 12 mini को भारत में पिछले साल 69,900 रुपये की शुरुआत कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह कीमत 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। ऐसे में आईफोन 12 मिनी पर भी 27,000 रुपये से अधिक की छूट मिल रही है।
iPhone 12 Pro की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा जिसमें एक नैनो और दूसरा ई-सिम है। इसके अलावा इस आईफोन में ए-14 बायोनिक प्रोसेसर है। आईफोन 12 में सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले मिलेगी जिस पर सेरेमिक शिल्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है। iPhone 12 Pro में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। iPhone 12 Pro में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें एक लेंस वाइड एंगल (f/1.6), दूसरा अल्ट्रा वाइड (f/2.4) और तीसरा टेलीफोटो लेंस है। फोन के कैमरे के साथ LiDAR का भी सपोर्ट है जो कि खासतौर पर लो लाइट और नाइट फोटोग्राफी के लिए है। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।