cricketSportsTop Newsमुख्य समाचार

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने जन्मदिन के दिन की सगाई, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

लखनऊः भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी सगाई कर चुके हैं और इसी साल वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपने 28वें जन्मदिन पर सगाई की है। उन्होंने डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट मेहा के साथ सगाई की है। अक्षर और मेहा लंबे समय से रिलेशन में थे और इन दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। सगाई के बाद अक्षर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर सबको इसकी जानकारी दी। इसके बाद ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स की टीम सहित क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अक्षर पटेल और मेहा

अक्षर ने अपनी सगाई की फोटो साझा करते हुए लिखा “आज यह जिंदगी की एक नई शुरुआत है, आज से हमेशा एक साथ। आपको हमेशा के लिए प्यार” इन तस्वीरों में अक्षर और मेहा एक दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।

अक्षर ने सगाई की जो फोटो शेयर की हैं, उनमें पीछे एक बोर्ड दिख रहा है। इस बोर्ड में लिखा है “मैरी मी” यानी आप मुझसे शादी करेंगी। इस फोटो पर ऋषभ पंत ने लिखा “मेरे थेपलों को बधाई।” वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस पर कमेंट किया “अक्षर और मेहा को बधाई”
अक्षर को भारतीय खिलाड़ी प्यार से बापू कहते हैं। उन्होंने पिछले साल अपना पहला टेस्ट खेला था और शानदार शुरुआत की थी। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है और आने वाले समय में वो जडेजा की जगह टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।
अक्षर पटेल और मेहा

मेहा के हाथ में एक टैटू भी है, जिसे लेकर जयदेव उनादकट उनके साथ मजाक कर चुके हैं। उनादकट ने कहा था कि इस फोटो में अक्षर को टैग करें। उनादकट ने सगाई के बाद भी अक्षर और मेहा को शुभकामनाएं दी हैं।
=>
=>
loading...