नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने फादर्स डे के मौके पर रविवार को अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट में अपने पिता के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता की एक सीख ने उनकी जिंदगी की दिशा तय की और उन्हें आज जिस मुकाम तक पहुंचाया, उसमें उनके पिता की सोच और सिद्धांतों का बड़ा योगदान रहा।
विराट ने लिखा, ‘उन्होंने मुझे सिखाया कि कभी किसी शॉर्टकट या सिफारिश के भरोसे मत रहो. अगर तुम्हारे अंदर सच में काबिलियत है, तो मेहनत उसे दिखा देगी.’ उन्होंने आगे बताया कि एक बार उन्हें एक आसान रास्ता ऑफर किया गया था, लेकिन उनके पिता ने उसे ठुकरा दिया. कोहली ने लिखा, ‘उन्होंने शांत भाव से कहा- अगर तुम वाकई अच्छे हो, तो अपनी राह खुद बना लोगे, और अगर नहीं, तो बेहतर है कि ये जल्दी पता चल जाए।
विराट कोहली ने बताया कि उनके पिता के इस एक फैसले ने उनकी सोच, काम करने के तरीके और दुनिया में खुद को पेश करने का नजरिया बदल दिया. उन्होंने पोस्ट के अंत में सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं और कहा, उन सभी पिताओं को हैप्पी फादर्स डे, जिनकी चुपचाप दी गई ताकत हमारी जिंदगी की असली दिशा बन जाती है. कोहली की यह पोस्ट कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने पसंद की, और फैन्स ने भी अपने-अपने अनुभवों को शेयर किया।