Sports

लॉर्ड्स में टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ियों पर जीतने की बड़ी ज़िम्मेदारी

credits: Google

विराट कोहली के कन्धों पर लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने की बड़ी ज़िम्मेदारी है। अगर भारत यह टेस्ट मैच जीतने में सफल होता है तो यह जीत 13 साल बाद भारत मिलेगी। आप को बता दें की टीम इंडिया अबतक दूसरी पारी में 154 रनों की लीड ले चुकी है और अभी भारत के नजरिए से अच्छी बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरे टेस्ट में जीत किसके पक्ष में जाएगी यह काफी हद तक आखिरी दिन के पहले सेशन में तय हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन भारत की जीत का दारोमदार किन तीन खिलाड़ियों पर होने वाला है।

विराट कोहली को अगर लॉर्ड्स में जीत दर्ज करने के अपने सपने को साकार करना है तो पंत को टेस्ट के आखिरी दिन एक बड़ी पारी खेलने होगी। पंत ने अबतक 29 गेंदों का सामना किया है और 14 रन नाबाद हैं। भारतीय विकेटकीपर के पास काबिलियत है कि वह महज कुछ ओवरों में ही मैच को पलटकर रख सकते हैं। पंत अगर पांचवें दिन के पहले सेशन में अपना दमखम दिखाने में सफल रहते हैं तो इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम एक बड़ी लीड लेने में सफल होगी। ऐसे में फैन्स और टीम इंडिया की उम्मीदें अब पंत पर टिकी हुईं हैं।

साल 2014 का वह स्पैल शायद ही कोई भारतीय फैन्स अबतक भूल सका होगा। जब ईशांत ने दूसरी पारी में अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और 7 विकेट अपने नाम किए थे। साल बदला है और कप्तान भी, लेकिन मैदान वही है और टेस्ट के आखिरी दिन ईशांत पर एकबार फिर इतिहास दोहराने की बड़ी जिम्मेदारी है। पहली पारी में ईशांत शानदार लय में नजर आए थे और उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए थे। लॉर्ड्स का मैदान हमेशा से ही ईशांत को रास आता है और रिकॉर्ड भी उनके पक्ष में ही इशारा करते हैं। ऐसे में अगर जो रूट की अगुवाई वाले इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करना है तो ईशांत का लय में होना बेहद जरूरी होगा।

=>
=>
loading...