नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,937 नए मामले सामने आए और 417 लोगों की मौत हुई।
रविवार को, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,083 नए मामले और 493 मौतें दर्ज की गईं, और शनिवार को भी ताजा मामलों में मामूली गिरावट देखी गई क्योंकि भारत में 38,667 संक्रमण दर्ज किए गए थे।
पिछले 50 दिनों से लगातार 50,000 से भी कम नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर वर्तमान में 97.48 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
कोरोना के सक्रिय मामलों में भी सोमवार को 3,389 की गिरावट दर्ज की और कुल मामले बढ़कर 3,81,943 हो गए, जो पिछले 145 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।