EntertainmentRegionalTop News

लुधियाना की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का संदिग्ध हालत में मिला शव

लुधियाना की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर बुधवार रात बठिंडा में आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पंजाब पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जाहिर की है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

पुलिस ने कहा है कि हमने जांच शुरू कर दी है, जिसमें संदेह है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने खड़ी कार से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कमल कौर का शव बरामद किया। बाद में पता चला कि कार लुधियाना जिले में पंजीकृत है।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार से एक लड़की का शव बरामद हुआ। मृतक लड़की की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई है। शव के साथ बरामद की गई गाड़ी की पहचान भी लड़की के नाम से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, लड़की सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही है।

बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया, इसमें गड़बड़ी नजर आ रही है। हम मामले को हत्या मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि कौर की हत्या कहीं और की गई होगी और उसके शव को यूनिवर्सिटी की पार्किंग में ले जाया गया होगा। उसकी गतिविधियों का पता लगाने और संभावित संदिग्धों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH