लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। गत शनिवार इलेक्शन कमीशन ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था। ऐसे में चुनाव से संबंधित उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। साथ ही सतीश चंद्र मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इस बात का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा है कि ‘बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वो खुद भी इस बार विधानसभा चुनावों में किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगे।’
=>
=>
loading...