LifestyleNational

50 दिन बाद भारत में आए कोरोना के सबसे कम मामले, मौतों में भी गिरावट जारी

नई दिल्ली। देश में कोहराम मचाने के बाद आखिरकार अब कोरोना के मामले घटने लगे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.52 लाख केस सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक 50 दिन बाद भारत में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,128 लोगों की मौत हो गई।

कोरोना वायरस संक्रमण की बात करें देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 2,38,022 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर देश में अब तक कुल 2,56,92,342 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 91.60% हो गई है।

इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 88,416 एक्टिव केस कम हुए हैं। फिलहाल कोरोना के 20,26,092 हैं। इससे एक्टिव दर घटकर 7.22% हो गई है।

देश में कोरोना के अब तक कुल 2,80,47,534 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 3,29,100 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना से मौतें ही फिलहाल चिंता का विषय हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH