बीजिंग। चीन ने देश में दो बच्चे पैदा करने की नीति को बदल दिया है। अब चीन में कपल को तीन बच्चे पैदा करने की छूट होगी। चीन की सरकार ने सोमवार को 3 चाइल्ड पॉलिसी की घोषणा की है। माना जा रहा है कि देश में बूढ़ी होती आबादी के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है। साथ ही चीन में जनसंख्या की धीमी रफ्तार भी इसका कारण है। अब तक चीन में 2 चाइल्ड पॉलिसी सख्ती से लागू थी।
दुनियाभर में चीन लंबे समय से सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और चीन पहले हर कपल को 1 से ज्यादा बच्चा पैदा करने की अनुमति हीं थी और बाद में सिंगल चाइल्ड पॉलिसी में छूट देते हुए 2 चाइल्ड पॉलिसी में बदल दिया गया था जिसे अब 3 चाइल्ड पॉलिसी में तब्दील कर दिया गया है।
चीन में 1979 में सिंगल चाइल्ड पॉलिसी को लागू किया गया था और 2016 में उसमें बदलाव करके 2 चाइल्ड पॉलिसी किया गया था, जिसे अब बढाकर 3 कर दिया गया है।