CrimeTop Newsमुख्य समाचार

नई दिल्लीः पैसों के विवाद में युवक की डंडे से पीटकर ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः नरेला इलाके में पैसों को लेकर हुए विवाद में एक युवक की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। युवक कबाड़ी के यहां पर काम करता था। जांच में पता चला कि युवक शराब पीने के दौरान रुपयों के लेनदेन को लेकर कबाड़ी से झगड़ा करने लगा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था झगड़ा

पुलिस अधिकारियों द्वारा जानकारी के मुताबिक नरेला ए ब्लॉक निवासी रमेश शाहिद कबाड़ी के पास काम करता था। चचेरे भाई राजेंद्र ने बताया कि रमेश के साथ शाहिद अक्सर झगड़ा करता रहता था। बृहस्पतिवार रात शराब पीने के दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच बीच झगड़ा हुआ था।

डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान
तभी शाहिद ने डंडे से रमेश के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद शाहिद मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
=>
=>
loading...