NationalTop News

गुजरात से अयोध्या तक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी

रेल मंत्रालय ने गुजरात के भावनगर और उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट के बीच एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की है। यह ट्रेन गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को आपस में जोड़ते हुए लंबी दूरी की यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी।रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 19201/19202 (भावनगर-अयोध्या कैंट-भावनगर एक्सप्रेस) कुल 1,552 किलोमीटर की दूरी 28 घंटे 45 मिनट में तय करेगी।

इन प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी ट्रेन

यह ट्रेन भावनगर से चलकर वडोदरा, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, कानपुर और लखनऊ जैसे बड़े शहरों से होती हुई अयोध्या कैंट पहुंचेगी।

कब से शुरू होंगी नियमित सेवाएं

भावनगर से: 11 अगस्त, 2025
अयोध्या कैंट से: 12 अगस्त, 2025

यह साप्ताहिक ट्रेन 22 कोचों के साथ चलाई जाएगी, जिनमें एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, जनरल क्लास और पार्सल/सामान वैन शामिल हैं।पूरी यात्रा विद्युतीकृत मार्ग* पर *इलेक्ट्रिक इंजन* द्वारा संचालित होगी। इसका प्राथमिक रखरखाव भावनगर* में किया जाएगा।

एक ही दिन में तीन नई ट्रेनों की शुरुआत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ही कार्यक्रम में तीन नई ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर *मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव* और *छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय* भी मौजूद रहे।

शुरू की गई अन्य ट्रेन सेवाएं:

रीवा-पुणे एक्सप्रेस
जबलपुर-रायपुर ट्रेन सेवा

रेल मंत्रालय के इस कदम से न सिर्फ यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH