दिल्लीः भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को 1-0 से मात दी। भारत की तरफ से एक मात्र गोल गुरजीत कौर ने खेल के 22वें मिनट में किया। इस इतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल मेें पहुंच गई है। भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंची है। अब भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा।
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का सफर आसान नही रहा। उसे तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम ने हार नहीं मानी और शानदार तरीके से एक के बाद एक मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची।
पहले तीन मुकाबले हारी थी भारत की महिला हॉकी टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम की टोक्यो ओलंपिक में शुरुआत काफी निराशाजनक रही। भारत की महिला हॉकी टीम का पहला मुकाबला नीदरलैंड्स से था। इस मैच में नीदरलैंड्स ने भारत पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 5-1 से शिकस्त दी। इसके बाद महिला टीम का दूसरा मुकाबला जर्मनी से हुआ। जर्मनी ने भारत की महिला हॉकी टीम को 2-0 से पीटा। जबकि ब्रिटेन ने भारत को 4-1 से करारी शिकस्त दी।
लगातार जीते तीन मैच
लगातार तीन हार के बाद भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी इसकी उम्मीद शायद किसी ने की होगी। टीम इंडिया ने हिम्मत नहीं और अगले तीनों मुकाबलों में जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इस दौरान टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3, आयरलैंड को 2-0 और ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची।
4 अगस्त को होगा अर्जेंटीना से मुकाबला
सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का अर्जोंटीना से मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच यह सेमीफाइनल मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा। अर्जेंटीना की टीम ने जर्मनी को क्वार्टर फाइनल में 3-0 से हराया था।