Sports

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि विश्व में होनी वाली टी-20 लीग्स में वो खेलते रहेंगे।

वहाब रियाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कुल 237 विकेट तीनों फॉर्मेट में मिलाकर हासिल किए। वहाब ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2020 दिसंबर महीने में पाकिस्तानी टीम की तरफ से खेला था। टी20 लीग्स को लेकर बात की जाए तो इस साल मार्च महीने में वहाब ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेला था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ वहाब ने अपने बयान में कहा कि मैं पिछले 2 सालों से अपने रिटायरमेंट की योजना बना रहा हूं कि साल 2023 में मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा। पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। अब मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH